नमस्कार दोस्तों क्या आप ब्लॉग बनाने के लिए फ्री वेब होस्टिंग ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं इससे पहले भी मैंने Free Web Hosting and Domain के बारे में बताया है, लेकिन आज के इस लेख में मैं आपको 5GB Free Hosting के बारे में बताने वाला हूं
इस लेख में आपको 5GB Free Hosting क्या है और 5GB Free Hosting रजिस्टर कैसे करते हैं और इसे इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगी ।
5GB Free Hosting क्या है
5GB Free Hosting दूसरे होस्टिंग कंपनियों की तरह से ही एक होस्टिंग कंपनी है ,जो सभी यूजर्स को 5gb तक का फ्री वेब होस्टिंग उपलब्ध कराती है, इसके लिए यह आपसे एक पैसा भी चार्ज नहीं लेता है ।
5GB Free Hosting मे आपको 5gb वेब स्पेस के साथ MySQL Database और php जैसी सुविधाएं मुफ्त में मिलता हैं ,और इसके साथ आपको यह Admin Cpanel भी उपलब्ध कराती है ,और यह सभी Services आपको मुफ्त मे मिलती हैं ।
इन्हें भी पढ़ें: Best 7 Image Optimization WordPress Plugins 2020
5gbfree.com को इस फील्ड में 5 साल से ज्यादा हो गया है अरे यहां होस्ट किया गया आपका सभी डाटा सुरक्षित रहता है इसके लिए आपको कोई भुगतान नहीं करना होता है।
5GB Free Hosting मुफ्त वेब होस्टिंग के साथ-साथ Paid वेब होस्टिंग भी प्रोवाइड करती है जो सिर्फ $2.95/Month का चार्ज लेती है ।
5GB Free Hosting रजिस्टर कैसे करें ?
दोस्तों आपने यह तो जान लिया 5gbfree.com क्या है चलिये अब आपको इसे रजिस्टर करने तरीका भी बताते हैं ताकि आप आसानी से इसे रजिस्टर कर सकें ।
रजिस्टर करने के बारे मे मैं नीचे Step by Step बताने जा रहा हूँ आप इसे Carefully पढ़ें और बताए गए सभी Steps को अच्छे से Follow कीजिये ।
Create Account On Hosting Portal
- इस Field मे आपका पूरा नाम मतलब पहला और आखरी नाम लिखना है ।
- यहा आपका Valid Email Id लिखना है ।
- यहा से Username Create कीजिये ।
- Country Code के साथ आपका Mobile Number लिखिए ।
- आपका पूरा Address लखिये यहा पर ।
- यहा पर आपका City Name , State और Zip ( Postal ) Code लिखना है ।
- यहा पर आप जिस Country मे रहते हैं उसे लिखिए ।
- Agreement वाले Box Ko Check कीजिये ।
- यहा Prove करना है की आप Human हैं ।
- Create Account पर Click करके Account बना लीजिए ।
Verify Your Email Address
इतनी सारी जानकारियाँ लिख कर Create Account पर Click करने के बाद आपको Registration Complete का Massage मिलेगा , अब इसके बाद अपने Email Inbox मे जाइए आपको एक Confirmation Code मिलेगा उस पर Click करके अपने Account को Activate कर लीजिये ।
Email Confirmation Code कुछ इस Type का होगा जैसा ऊपर Image मे दिखाई दे रहा है ।
इन्हें भी पढ़ें: What Are Backlink? Blog Ke Liye Quality Backlink Kaise Banaye
Account Activate होने के बाद से आपको एक और Email मिलेगा उसमे आपके Account का Username और Password इत्यादि जानकारी होगी ।
Go To Hosting Control Panel
- यहा पर आप अपना Username Enter कीजिये ।
- यहा पर जो पासवर्ड आपको ईमेल के माध्यम से मिला था उसे Enter कीजिये ।
- अब Login पर Click करके आप Cpanel पर जा सकते हैं ।
Login करके Cpanel पर जाकर आप WordPress Install कर सकते हैं और अपने Choice का Blog Design कर सकते हैं 5GB Free Hosting पर WordPress कैसे इन्स्टाल करते हैं इसकी जानकारी आपको अगले लेख मे मिलेगी ।
Last Word
आखरी मे मैं बस यही कहूँगा की यदि आप Seriously कोई Blog बना कर Popular होना चाहते हैं तो Free Web Hosting का इस्तेमाल ना हि करें तो बेहतर होगा ।
इन्हें भी पढ़ें: Google Keyword Planner Se Keyword Research Kaise Karte Hai
Free Web Hosting कब कितने समय के Down हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं होती है और आपका डाटा भी सुरक्षित नहीं रहता है , हालांकि Blogging सीखने के लिए Free Web Hosting बेहतर है ।
उम्मीद है आप ऊपर बताए गए सभी बातें अच्छी तरह से समझ गए होंगे , आपसे गुजारिस है इस लेख को अपने दोस्तों के साथ Social Media Sites पर Share जरूर कर दें ।